Posts

हरिद्वार कुम्भ को लेकर राज्य सरकार की एसओपी : कड़े नियम

  हरिद्वार , 9 फरवरी ;   हरिद्वार कुंभ को लेकर जहाँ एक ओर जोर शोर से तैयारियां चल रही है वहीँ दूसरी ओर राज्य सरकार ने हरिद्वार कुंभ को लेकर नए दिशा निर्देश लागू किये हैं.   राज्य सरकार   की तरफ से जारी की गयी यह गाइडलाइन काफी सख्त मानी जा रही है. आश्रम/धर्मशाला , दुकान/वनिजियिक प्रतिष्ठान , धार्मिक स्थल , सार्वजानिक परिवहन , वहां पार्किंग स्थान , हौल्टिंग पॉइंट्स , घाट , रेलवे स्टेशन   यह भी पढ़ें- वृन्दावन कुंभ मेला 2021 : पढ़िए वृन्दावन कुंभ से जुड़ी ख़ास खबरें इससे पूर्व केंद्र सरकार द्वारा हरिद्वार कुम्भ के लिए एसोपी जारी की गयी थी . केंद्र सरकार द्वारा जारी की गयी गाइड लाइन्स के आधार पर मेला क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों एवं परिस्थितयों के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा भी अतिरिक्त मानक प्रचालन कार्यविधियां विकसित की गयी हैं. कुंभ मेला , कुंभ मेला क्षेत्र , गाइड लाइन्स , दिशा निर्देश , कोविड- 19 , हरिद्वार कुंभ , गाइडलाइन , केंद्र सरकार , यह भी पढ़ें- वृंदावन कुंभ मेला: वृन्दावन में होने वाले कुंभ मेले की शाही स्नान की तिथियाँ घोषित महाकुम्भ मेला के लिए आश्रम/धर्मशाला , होट

वृंदावन कुंभ मेला: वृन्दावन में होने वाले कुंभ मेले की शाही स्नान की तिथियाँ घोषित

Image
  वृन्दावन , 7 फरवरी ; हरिद्वार से पहले वृंदावन में आयोजित होने वाले कुंभ मेले में शाही स्नान की तिथियां घोषित हो चुकी हैं. मेले का शुभारंभ 16 फरवरी को वसंत पंचमी के दिन तीनों अनी अखाड़ों द्वारा ध्वजारोहण के साथ होगा यह भी पढ़ें- तुलसी विवाह 2020 : जानें तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त और विवाह विधि रंगभरनी एकादशी 25 मार्च को पंचकोसीय परिक्रमा के साथ मेले का समापन होगा. तीन शाही स्नान की तिथियां घोषित की गई हैं. वृंदावन में यमुना के तट पर हरिद्वार से पहले कुंभ मेला बैठक का आयोजन होना है. इसके संबंध में तीनों अनी अखाड़ा और चर्तुसंप्रदाय ने शाही स्नान के साथ ध्वजारोहण और पंचकोसीय परिक्रमा की तिथियां तय कर ली हैं. यह भी पढ़ें- भारत में क्रिसमस: यह हैं क्रिसमस मनाने के लिए बेहतरीन स्थान इसमें वसंत पंचमी 16 फरवरी के दिन ध्वजारोहण के साथ कुंभ का शुभारंभ वृंदावन में होगा. इसके बाद पहला शाही स्नान माघी पूर्णिमा 27 फरवरी को होगा. द्वितीय शाही स्नान फाल्गुन कृष्ण पक्ष 9 मार्च को होगा , जबकि तीसरा शाही स्नान अमावस्या 13 मार्च को होगा. वृंदावन कुंभ मेला , वृन्दावन , कुंभ , शाही स्न

वृन्दावन कुंभ मेला 2021 : पढ़िए वृन्दावन कुंभ से जुड़ी ख़ास खबरें

Image
  वृन्दावन , 9 फरवरी ; वृंदावन में होने वाले कुंभ मेला बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की सम्भावना जताई जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि 16 फरवरी को मुख्यमंत्री द्वारा पताका फहराने के साथ इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत हो सकती है. इसे लेकर प्रशासन तैयारियों को पूरा करने में जुटा हुआ है. यह भी पढ़ें- वृन्दावन कुंभ : मेला बैठक के लिए भूमि आवंटन प्रक्रिया आरम्भ   प्राचीन परंपरा के अनुसार हरिद्वार कुंभ से पहले वृंदावन में कुंभ मेला बैठक का आयोजन होता रहा है. 16 फरवरी से शुरू होने वाले इस धार्मिक आयोजन की तैयारियां चल रही हैं. देशभर से साधु-संत इस कुंभ में शिरकत करेंगे. कुंभ मेला बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन का कार्यक्रम तय मानते हुए व्यवस्थाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसी को दृष्टिगत यहां तैयार हो रहे ब्रह्मऋषि देवरहा बाबा घाट भी तैयार कराया जा रहा है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे . यह भी पढ़ें- इतिहास में पहली बार जन्माष्टमी पर मथुरा में प्रवेश पर पाबंदी यह भी पढ़ें- थोड़ी देर में राम मंदिर का भूमि पूजन , योगी पहुंचे अयोध्या haridwar kumb

कुम्भ 2021: जानिये क्या है कुम्भ की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि |

Image
  कुम्भ भारत का एक महान धार्मिक स्नान मेला और तीर्थयात्रा क्षेत्र है, जिसे सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन भी कहा जाता है.   इस तीर्थयात्रा का आकार , विशेष रूप से तीन मुख्य स्नान पर व्यापक पैमाने पर ध्यान केंद्रित करता है. Read more……. यह भी पढ़ें- Kumbh 2021 : पंचायती निरंजनी अखाड़ा को मिला नया आचार्य महामण्डलेश्वर यह भी पढ़ें- हरिद्वार कुम्भ 2021 : कबसे है कुम्भ , शाही स्नान की तिथियां यह भी पढ़ें- क्या है कुम्भ का इतिहास , कहानी और तथ्य ? यह भी पढ़ें- आपका राशि नाम और आपकी विशेषताएं : 12 राशियों की पूरी जानकारी   MahaKumbh , कुम्भ 202 , haridwar kumbh mela , haridwar kumbh mela 2022 dates , Kumbh Mela , Kumbh Mela 2021 , kumbh mela 2021 covid , kumbh mela 2021 package , kumbh mela 2021 prayagraj , kumbh mela 2021 vrindavan , kumbh2021 , uttarakhand tourism kumbh mela 2021 , अखाड़ा परिषद , एसओपी , कोरोना निगेटिव रिपोर्ट , कोविड 19 , महाकुंभ , मेला , संतों , स्थानीय पुजारी , हरिद्वार , हरिद्वार कुंभ 2021

वृन्दावन कुंभ मेला 2021 : पढ़िए वृन्दावन कुंभ से जुड़ी ख़ास खबरें

Image
हरिद्वार कुंभ से पहले तीर्थनगरी वृंदावन में आयोजित होने वाले कुंभ मेले में आने वाले संत-महंतों के अलावा पर्यटकों को ब्रज संस्कृति से रूबरू कराने का खाका तैयार किया गया है.  आइये पढ़ते हैं वृन्दावन कुंभ से जुड़ी खबरें-वृन्दावन, 9 फरवरी; वृंदावन में होने वाले कुंभ मेला बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की सम्भावना जताई जा रही है.  ऐसा माना जा रहा है कि 16 फरवरी को मुख्यमंत्री द्वारा पताका फहराने के साथ इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत हो सकती है. इसे लेकर प्रशासन तैयारियों को पूरा करने में जुटा हुआ है. प्राचीन परंपरा के अनुसार हरिद्वार कुंभ से पहले वृंदावन में कुंभ मेला बैठक का आयोजन होता रहा है. 16 फरवरी से शुरू होने वाले इस धार्मिक आयोजन की तैयारियां चल रही हैं . देशभर से साधु-संत इस कुंभ में शिरकत करेंगे. कुंभ मेला बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन का कार्यक्रम तय मानते हुए व्यवस्थाओं को अंजाम दिया जा रहा है.  इसी को दृष्टिगत यहां तैयार हो रहे ब्रह्मऋषि देवरहा बाबा घाट भी तैयार कराया जा रहा है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे वृंदावन   वृंदावन कुंभ वृन्दावन क

वृंदावन कुंभ मेला: वृन्दावन में होने वाले कुंभ मेले की शाही स्नान की तिथियाँ घोषित

Image
वृंदावन कुंभ मेला: वृन्दावन में होने वाले कुंभ मेले की शाही स्नान की तिथियाँ घोषित वृन्दावन, 7 फरवरी; हरिद्वार से पहले वृंदावन में आयोजित होने वाले कुंभ मेले में शाही स्नान की तिथियां घोषित हो चुकी हैं.  मेले का शुभारंभ 16 फरवरी को वसंत पंचमी के दिन तीनों अनी अखाड़ों द्वारा ध्वजारोहण के साथ होगा. रंगभरनी एकादशी 25 मार्च को पंचकोसीय परिक्रमा के साथ मेले का समापन होगा. तीन शाही स्नान की तिथियां घोषित की गई हैं.  वृंदावन में यमुना के तट पर हरिद्वार से पहले कुंभ मेला बैठक का आयोजन होना है.  इसके संबंध में तीनों अनी अखाड़ा और चर्तुसंप्रदाय ने शाही स्नान के साथ ध्वजारोहण और पंचकोसीय परिक्रमा की तिथियां तय कर ली हैं. वृंदावन कुंभ मेला  वृन्दावन  कुंभ  शाही स्नान    शाही स्नान की तिथियाँ  अणि अखाड़ा   पंचकोसीय परिक्रमा   फाल्गुन कृष्ण पक्ष   फाल्गुन अमावस्या   रंगभरनी एकादशी
Image
 में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस बार यहां सोशल डिस्टेंसिंग और हेल्थ प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करना अनिवार्य है.  अगर आप हरिद्वार कुंभ 2021 में जाने की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ नियमों की जानकारी बहुत आवश्यक है.  कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस बार यहां सोशल डिस्टेंसिंग और हेल्थ प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करना अनिवार्य है. उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक कुंभ 2021  में पहले पड़ने वाले चारों स्नानों को कोविड मानकों का पालन कराने के साथ संपन्न कराया जाएगा. इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि कोरोना का संक्रमण न फैले. इसके लिए ही एसओपी भी जारी की गयी है. kumbh mela maha kumbh guidelines Haridwar mahakumbh 2021 kumbh2021 कुंभ मेला कुंभ मेला 2021 कुंभ स्नान Also Read:- https://www.religionworld.in/kumbhmela-2021-know-about-the-royal-bath-of-kumbh-2021/